उत्तराखंड
टीम ने चलाया रेस्क्यू अभियान

देहरादून।
बुधवार को जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार के निर्देशों के क्रम में डोईवाला, भानियावाला व जौलीग्रांट चौक में जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट के मार्गदर्शन में भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 11 बालक- बालिकाओं को टीम द्वारा रेस्क्यू कर जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।इस अभियान में जिला प्रोबेशन कार्यालय से संपूर्ण भट्ट रश्मि बिष्ट प्रवीण चौहान, समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व मैक संस्था से शमीना, चाइल्ड लाइन से जसवीर रावत, बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल, रेलवे चाइल्ड लाइन से सविता, आसरा ट्रस्ट से सुरेश, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से धर्मेंद्र, व रचना , डोईवाला थाने से शशिकांत , हंसराज आदि मौजूद रहे ।