7420.10 लाख रुपये की जिला योजना को मिली मंज़ूरी, प्रदेश में पहली हुई बैठक – गणेश जोशी

रुद्रपुर : रुद्रपुर स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में गुरुवार जनपद प्रभारी एवं कृषि, कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु 7420.10 लाख रुपये की धनराशि के जिला योजना प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। यह ऊधमसिंहनगर जनपद की और प्रदेश की इस वर्ष की पहली जिला योजना समिति की बैठक रही।
प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के सिद्धांत पर कार्य कर रही है और सभी जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को निष्पक्षता के साथ योजना में सम्मिलित किया जा रहा है। उन्होंने जिला योजना को विकास का अहम माध्यम बताया जो जनपद के आवश्यक एवं लघु विकास कार्यों की पूर्ति में सहायक होती है।
उन्होंने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त आवश्यक प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर कार्ययोजना में सम्मिलित किया जाए। मंत्री ने कहा कि किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा, सभी सदस्यों के प्रस्तावों को समान रूप से स्थान दिया जाएगा। उन्होंने भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी हेतु जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर मंत्री जोशी ने जिला प्रशासन को शीघ्रता से बैठक आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि लंबित विकास प्रस्तावों के लिए शासन स्तर पर शीघ्र धनराशि स्वीकृत कराने हेतु प्रयास किए जाएंगे। साथ ही सीएसआर मद से भी आवश्यक कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने की बात भी कही ताकि उनमें और उत्साह उत्पन्न हो।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जानकारी दी कि इस वर्ष 7420.10 लाख रुपये की योजनाएं मंज़ूर की गई हैं। योजना में स्वरोजगार, आजीविका आधारित योजनाओं के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और नवाचार को प्राथमिकता दी गई है।
बैठक में मेयर विकास शर्मा, विधायकगण आदेश सिंह चौहान, तिलकराज बेहड़, भुवन कापड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल, अन्य जनप्रतिनिधि, जिला योजना समिति के सदस्यगण, सीडीओ मनीष कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल, मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना, डीएफओ यूसी तिवारी, एमएनए नरेश चंद्र दुर्गापाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।