उत्तराखंडखटीमा

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय खटीमा में आयोजित हुआ मुख्य सेवक युवा संवाद कार्यक्रम

राज्य में 1100 से अधिक स्टार्टअप्स को मान्यता, 15 अत्याधुनिक इंक्यूबेटर स्थापित

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय खटीमा में आयोजित मुख्य सेवक युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि युवा संकल्प लेकर लक्ष्य निर्धारित करें और अपने कैरियर के साथ ही उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में भूमिका निभाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब युवा ऊर्जा, उम्मीद और सकारात्मक सोच से भरे होते हैं तो पूरा माहौल उत्साह से भर जाता है। जिस देश के युवा ठान लें, उस देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक और सामाजिक प्रगति इस बात का प्रमाण है कि हमारे युवा सजग और जागरूक हैं। आज दुनिया भारत को आशा और विश्वास की दृष्टि से देखती है क्योंकि भारत का जन भी युवा है और मन भी युवा है। भारत अपने सामर्थ्य और सपनों से युवा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संसाधन सीमित होने पर भी इच्छाशक्ति मजबूत हो तो पर्वत भी रास्ता दे देते हैं। आज उत्तराखंड के हजारों युवा सेना, डिफेंस, सरकारी व निजी क्षेत्रों, स्टार्टअप्स और नए व्यवसायों में शानदार काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के मिशन में युवाओं की भूमिका निर्णायक है। कोई भी राष्ट्र तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक उसकी युवाशक्ति संगठित, आत्मनिर्भर और राष्ट्रभाव से प्रेरित न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखंड की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के साथ-साथ युवाओं के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड स्टार्टअप नीति लागू होने के बाद राज्य में स्टार्टअप कल्चर तेजी से बढ़ा है। अब तक 1100 से अधिक स्टार्टअप्स को मान्यता दी गई है और 15 अत्याधुनिक इंक्यूबेटर स्थापित किए गए हैं। खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, आईटी, एआई, जैव प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और कल्याण जैसे क्षेत्रों में राज्य के स्टार्टअप्स ने उल्लेखनीय प्रगति की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में पर्याप्त सामर्थ्य और ऊर्जा है, उनका सही मार्गदर्शन ही देश के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें।

कार्यक्रम में निकिता उपाध्याय, कविता गोस्वामी, खुशी जोशी, चारु बोरा, पूर्वा गोस्वामी, हर्षिता राणा, गुलनाज, सुरजीत सिंह, रोहित जोशी सहित कई युवाओं ने अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार, एसएसपी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button