उत्तराखंडघटनाराजनीति

चौकी इंचार्ज पर अभद्रता और धमकी का आरोप, रिपब्लिकन पार्टी अठावले ने की कार्रवाई की मांग

देहरादून
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के प्रदेश अध्यक्ष सेठपाल सिंह ने प्रेस क्लब में शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसके दौरान कंडोली क्षेत्र के थाना इंचार्ज प्रवीण सैनी पर पार्टी कार्यालय बंद करने की धमकी और कार्यकर्ताओं के साथ दिनों-दिन अभद्रता का आरोप लगाया। प्रदेश अध्यक्ष सेठपाल ने लॉ एंड ऑर्डर की बदहाली पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंडोली में स्थित रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के प्रदेश कार्यालय में चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ आये दिन जबरन दबंगई दिखाई जा रही है। हैरत की बात है कि चौकी इंचार्ज खुले आम पैसे की मांग कर कार्यालय में छापा मारने और पार्टी कार्यालय बंद कराने की धमकी दे रहा है। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को रुड़की से आए पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री और उनके मित्र बाबा रविदास जी की जयंती कार्यक्रम के अवसर पर कार्यालय पहुंचे जहां रात्रि में प्रवीन सैनी ने ऑफिस के सामने कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की और प्रेम नगर थाने ले जाकर 5 सौ रूपये का चालान काटा साथ ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। सेठपाल सिंह ने प्रदेश सरकार से चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के साथ पुलिसिया प्रणाली आमजन के साथ मित्रवत रवैया रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी पर शीघ्र कोई कार्यवाही नहीं होती है तो पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button