
देहरादून: दिल्ली के वजीराबाद इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कक्षा 9 के एक छात्र को उसके कथित दोस्तों ने 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए अगवा कर लिया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक छात्र के परिवार ने इस घटना से गहरा सदमा व्यक्त किया है।
छात्र की मां ने दुखी मन से बताया, “मेरा बेटा रविवार शाम को एक कॉल आने के बाद बाहर गया था। उसने कहा था कि वह 10 मिनट में वापस आ जाएगा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद हमें एक कॉल आया जिसमें 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। अपहरणकर्ताओं ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वे मेरे बेटे को जान से मार देंगे।”
VIDEO | Delhi: A Class 9 student was reportedly kidnapped and murdered by friends for Rs 10 lakh ransom. Here’s what his mother said:
“My son went out on Sunday evening after receiving a call. He said he would be back in 10 mins, but there was no sign of him… We received a… pic.twitter.com/YLo8fYy5np
— Press Trust of India (@PTI_News) March 26, 2025
पुलिस के अनुसार, छात्र को उसके दोस्तों ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया था और फिर उसका अपहरण कर लिया। फिरौती की मांग पूरी न होने पर उन्होंने उसकी हत्या कर दी। यह घटना दिल्ली के बुराड़ी के नजदीक मिलन विहार इलाके में हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।
यह घटना न केवल परिवार के लिए एक बड़ा आघात है, बल्कि समाज में दोस्ती पर भरोसे को लेकर भी सवाल खड़े करती है। पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है ताकि इस जघन्य अपराध के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके।