देहरादूनसामाजिक

हरेला पर्व पर डीएवी इंटर कॉलेज करनपुर में चला स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम

देहरादून:  हरेला पर्व के उपलक्ष्य में डीएवी इंटर कॉलेज करनपुर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई और एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में फल व फूलों के पौधे लगाए और स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद रवि गोलू अरोड़ा और विशिष्ट अतिथि पार्षद योगेश योगी रहे। दोनों अतिथियों ने छात्रों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में भाग लिया और वृक्षारोपण कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने हरेला पर्व की बधाई देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए गए अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” को सफल बनाने में हर छात्र की भूमिका अहम है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने घर पर अपनी मां के नाम एक पौधा लगाएं और उसकी नियमित देखभाल करें।

अतिथियों ने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। वे न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि भोजन, छाया और अन्य उपयोगी सामग्री भी वृक्षों से प्राप्त होती है। अगर पेड़ नहीं होंगे तो मानव जीवन संकट में पड़ जाएगा। साथ ही उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने और विद्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय एक शिक्षा का मंदिर है, जहां से ज्ञान प्राप्त कर हम जीवन में आगे बढ़ते हैं, इसलिए इसकी स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. ए.के. श्रीवास्तव और  सुधीर पोखरियाल ने भी छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम में डॉ. सचिन श्रीवास्तव, डॉ. आर.सी. सचान, श्रीमती तृप्ति कुमार, शकुंतला सिंह, श्री सुबोध धायनी और एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बबीता सहोत्रा सहित अनेक शिक्षक व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button