Cloud Brust धराली : चीन सीमा से पोकलैंड मशीनें एयरलिफ्ट, पहाड़ काटकर नया रास्ता बनाने की जद्दोजहद

धराली :धराली में आई प्राकृतिक आपदा के बाद बचाव अभियान जारी है, लेकिन क्षतिग्रस्त सड़कों और खराब मौसम के कारण राहत कार्यों में भारी कठिनाई आ रही है। भारी बारिश और भूस्खलन से पूरा इलाका तबाह हो जाने के बाद सीमा सड़क संगठन के जवान दिन-रात रास्ते खोलने में जुटे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारतीय वायुसेना की मदद से चीन सीमा के इलाकों से भारी पोकलैंड मशीनों को हेलिकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट करके धराली पहुंचाया जा रहा है ताकि मार्ग निर्माण के काम में तेजी लाई जा सके।

क्षति का आकलन करने पर पता चला है कि कई स्थानों पर स्थिति अत्यंत गंभीर है। मनेरी में सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह धंस गया है, जबकि भटवाड़ी में दो स्थानों पर चट्टानों के गिरने से सड़क का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है। यहां जवान पहाड़ काटकर नया रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं। भटवाड़ी से 15 किलोमीटर आगे एक पुल भी बह गया है, जिसका मुआयना करके पुनर्निर्माण की रणनीति बनाई जा रही है। डबरानी में भी सड़क का बड़ा हिस्सा बह जाने से स्थिति और जटिल हो गई है। चुनौती यह भी है कि कल जवानों द्वारा साफ किया गया एक रास्ता रात को फिर से धंस गया। अधिकारियों को आशंका है कि आगे और भी क्षतिग्रस्त हिस्से मिल सकते हैं, लेकिन जवानों का संकल्प है कि जल्द से जल्द सामान्य जनजीवन बहाल किया जाए।