मौसम

हिमाचल में बादल फटने से तबाही, अब तक 7 की मौत, 6 लापता; राहत और बचाव कार्य जारी

धर्मशाला/कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का कहर टूट पड़ा है। बुधवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पांच जगह बादल फटने की घटनाएं सामने आईं, जिनके कारण आई बाढ़ और भूस्खलन में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि धर्मशाला और कुल्लू में छह लोग अब भी लापता हैं।

धर्मशाला के खनियारा क्षेत्र में मनूणी खड्ड में बहे एक और श्रमिक का शव शुक्रवार सुबह बरामद किया गया। इस स्थान पर काम कर रहे कुल नौ श्रमिक लापता हुए थे, जिनमें से अब तक चार के शव बरामद हो चुके हैं और दो की तलाश अभी भी जारी है। गुरुवार को यहां से तीन शव निकाले गए थे। राहत की बात यह रही कि बाढ़ के दौरान पहाड़ी में फंसे एक युवक को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया।

कुल्लू जिले के सैंज क्षेत्र में तीर्थन नदी और जीवानाला में भी बादल फटने से बाढ़ आई, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य — नंद लाल (72), उनकी बेटी मूर्ति देवी (15) और बहन यान दासी (67) — लापता हैं। एक अन्य व्यक्ति के तीर्थन नदी में बह जाने की सूचना भी है।मंडी जिले के धर्मपुर क्षेत्र में भी ब्यास नदी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड की टीमें लापता लोगों की तलाश में लगातार जुटी हुई हैं। एडीएम कांगड़ा शिल्पी बेक्टा ने बताया कि हमारा लक्ष्य लापता सभी श्रमिकों को जल्द से जल्द तलाशना है। कुल मिलाकर 50 सदस्यीय टीम राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई है।

इसी बीच, सैंज क्षेत्र में फंसे सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश के कई हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। 27, 28 और 30 जून, 1 से 3 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। 29 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जबकि चंबा, कुल्लू, मंडी और शिमला में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

बीती रात प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई:

  • पंडोह: 139.0 मिमी
  • जोगिंद्रनगर: 73.0 मिमी
  • शिलारू: 54.0 मिमी
  • कटौला: 45.2 मिमी
  • मंडी: 29.4 मिमी

अगले 48 घंटों में तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है। शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बाढ़ का खतरा अगले 24 घंटों में बना हुआ है।प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button