सार्वजनिक सड़क से अतिक्रमण हटाया, एम्बुलेंस के रास्ते में बाधा बना गेट ध्वस्त

देहरादून: जिला प्रशासन ने जनदर्शन में आई शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सिरमौर मार्ग पर सार्वजनिक सड़क से अतिक्रमण हटा दिया है। अपर नगर मजिस्ट्रेट अपूर्वा सिंह की देखरेख में प्रशासनिक टीम ने अवैध रूप से बनाए गए गेट को ध्वस्त कर दिया।
विगत माह के अंतिम सप्ताह आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में सिरमौर किशननगर निवासी प्रदीप ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया था कि उनके पिता गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर बनाए गए गेट के कारण एम्बुलेंस घर के अंदर तक नहीं पहुंच पा रही थी। गेट के ऊपर लगे पाइप की वजह से आपातकालीन स्थिति में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
जिलाधिकारी संविन बंसल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने उप नगर आयुक्त, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने का आदेश दिया था।
जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए जेब्रा फोर्स, महिला पुलिस बल के साथ-साथ नगर निगम एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। टीम ने सिरमौर मार्ग पर सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर बनाए गए गेट को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
यह कार्रवाई प्रशासन की जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता और त्वरित कार्यवाही की नीति को दर्शाती है। अब एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहन बिना किसी बाधा के इस क्षेत्र में पहुंच सकेंगे।