
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दोपहर अचानक आईएसबीटी देहरादून पहुंचकर व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उनके अचानक पहुँचने से प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल मच गई। मुख्यमंत्री ने परिसर में स्वच्छता, यात्री सुविधाएँ, संचालन व्यवस्था और परिवहन प्रबंधन की बारीकी से जांच की।
निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई भी की। उन्होंने कहा कि आईएसबीटी जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि स्वच्छता अभियान सिर्फ कागजों पर नहीं, जमीन पर दिखना चाहिए।
परिवहन विभाग व एमडीडीए को कड़े निर्देश
मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग और एमडीडीए को निर्देश दिए कि:
आईएसबीटी परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए
हर क्षेत्र में स्वच्छता संबंधी सूचना-पट लगाए जाएँ
यात्रियों को स्वच्छ, धूल एवं कचरा-मुक्त वातावरण उपलब्ध कराया जाए
उन्होंने एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को विशेष रूप से कहा कि आईएसबीटी की स्वच्छता और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर तुरंत लागू की जाए।
मुख्यमंत्री ने बस संचालन, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, दुकानों और सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक प्रमुख पर्यटन एवं तीर्थ राज्य है, इसलिए परिवहन केंद्र उच्च स्तर की स्वच्छता और सुविधा व्यवस्था के साथ संचालित होने चाहिए।
यात्रियों से सीधा फीडबैक
मुख्यमंत्री ने परिसर में मौजूद यात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ और सुझाव सुने। उन्होंने कहा कि यात्रियों का फीडबैक ही व्यवस्थाओं में सुधार का सबसे महत्वपूर्ण आधार है। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार जल्द ही जनसहभागिता आधारित प्रदेशव्यापी स्वच्छता अभियान शुरू करने जा रही है।
मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि अगली बार निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी की सभी व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान परिवहन विभाग और एमडीडीए के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।