Cloud Brust धराली:सेना और एनडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी, 80 से अधिक लोगों को बचाया गया

Cloud Brustउत्तरकाशी :धराली गांव में मंगलवार देर रात बादल फटने से आपदा जैसी स्थिति बन गई, जिसके चलते राहत और बचाव कार्य के लिए सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस लगातार मोर्चे पर डटी हुई है। उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित है। आपदा प्रभावित क्षेत्र में शासन-प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को मौके पर तैनात किया है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की 11 डॉक्टरों की टीम भी रवाना कर दी गई है। 80 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आपदा में आर्मी कैंप को भी नुकसान पहुंचा है और कई सैनिकों के लापता होने की सूचना है। सेना के जनसंपर्क अधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में बढ़े हुए नदी के जलस्तर और आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि धराली सहित पूरे उत्तरकाशी क्षेत्र में सभी एजेंसियां और विभाग राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। बीती रात धराली से 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है और बाधित मार्गों को खोलने का काम तेजी से जारी है। मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।