भराड़ीसैंण में सुबह की चाय पर सीएम धामी ने जाना जनता का हाल, सरकारी योजनाओं का लिया फीडबैक

गैरसैंण: भराड़ीसैंण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार की सुबह एक अनौपचारिक माहौल में स्थानीय जनता से मुलाकात की और सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया। प्रातःकालीन भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने चंद्र सिंह नेगी के प्रतिष्ठान पर रुककर चाय की चुस्कियों के साथ स्थानीय लोगों से सीधी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनता का कुशल-क्षेम जाना और सरकार द्वारा संचालित विकासपरक तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उनकी राय और सुझाव लिए।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि कल विधानसभा सत्र के समापन के बाद भराड़ीसैंण में रुककर स्थानीय जनजीवन से जुड़ने का यह अवसर उनके लिए अत्यंत विशेष है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण केवल राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी ही नहीं है, बल्कि यह एक अत्यंत सुंदर और असीम संभावनाओं से भरपूर पर्यटन स्थल भी है। मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र की मनमोहक वादियों, शुद्ध पर्वतीय हवा और शांत वातावरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां का प्राकृतिक सौंदर्य एक अलग ही ऊर्जा का अहसास कराता है।
इस अनौपचारिक मुलाकात के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को मुख्यमंत्री के साथ साझा किया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार जनता की हर समस्या को गंभीरता से लेगी और उनके कल्याण के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।
आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में श्री चंद्र सिंह नेगी जी के प्रतिष्ठान पर चाय की चुस्कियों का आनन्द लिया। इस दौरान उपस्थित स्थानीय जनता का कुशलक्षेम जाना और उनसे बात कर सरकार द्वारा संचालित विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया।
कल विधानसभा सत्र… pic.twitter.com/HutWFeEu1Y
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 21, 2025
उन्होंने कहा कि इस तरह की सीधी बातचीत से सरकार को नीति निर्माण में बेहतर दिशा मिलती है और जनता तक सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंचाने में मदद मिलती है। मुख्यमंत्री का यह दौरा उनकी जन-केंद्रित शासन व्यवस्था की नीति को दर्शाता है।