
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार भर्ती परीक्षाओं को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ निरंतर आयोजित करती रहेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को मेहनत और समर्पण के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए, क्योंकि सरकार का उद्देश्य है कि हर योग्य युवा को रोजगार के अवसर मिलें।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य गठन के बाद से लेकर अब तक जितनी सरकारी नौकरियां दी गईं, उनसे दोगुनी नियुक्तियां पिछले साढ़े चार वर्षों में की गई हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, और मंगलवार को 1456 युवाओं को सहायक अध्यापक और समीक्षा अधिकारी के पदों पर नियुक्ति पत्र मिलने के साथ यह संख्या 26,500 से अधिक हो गई है।
धामी ने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शी और आदर्श परीक्षा प्रणाली बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। किसी भी योग्य उम्मीदवार को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि भर्ती प्रक्रियाएं लगातार जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत, लगन और ईमानदारी ही उत्तराखंड के उज्जवल भविष्य की कुंजी है।
मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि राज्य सरकार युवाओं को न केवल सरकारी नौकरियों बल्कि स्वरोजगार और स्टार्टअप योजनाओं में भी प्रोत्साहन दे रही है। विभिन्न विभागों के माध्यम से युवाओं को वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।