Uncategorized

सीएम धामी ने देहरादून में स्वदेशी अभियान का किया नेतृत्व, व्यापारियों से की स्वदेशी अपनाने की अपील

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए देहरादून के पलटन बाजार में ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का नेतृत्व किया। इस जनजागरूकता अभियान में व्यापारियों, स्वयंसेवी संगठनों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

स्वदेशी को राष्ट्रीय कर्तव्य बताया

अभियान के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक निर्णय नहीं बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के “स्वदेशी अपनाओ देश को मजबूत बनाओ” के मंत्र पर अमल करने की अपील करते हुए कहा कि इससे न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि स्थानीय उत्पादकों, शिल्पकारों और छोटे उद्यमियों को भी आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि जब हम अपने देश में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता देंगे तो देश की आर्थिक स्थिति और स्थानीय रोजगार दोनों को बल मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग से देश का पैसा देश में ही रहेगा और भारत वैश्विक मंच पर और भी सशक्त बनकर उभरेगा।

देहरादून

व्यापारियों से स्वदेशी नाम पटिकाओं की अपील

कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने पलटन बाजार की विभिन्न दुकानों का भ्रमण किया और “स्वदेशी अपनाओ राष्ट्र को मजबूत बनाएं” के स्टीकर लगाए। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे अपनी दुकानों पर स्वदेशी नाम की पटिकाएं अवश्य लगाएं ताकि उपभोक्ताओं में स्वदेशी के प्रति विश्वास और गर्व की भावना पैदा हो सके।

मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे त्योहारों, उपहारों और दैनिक उपयोग की वस्तुओं में स्वदेशी विकल्पों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि यह न केवल एक प्रेरणादायक पहल होगी बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी मजबूती प्रदान करेगी।

सीएम धामी

जनता का मिला व्यापक समर्थन

इस अभियान को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला। भारी संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, व्यापारी संघों के पदाधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों ने मिलकर स्वदेशी को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही।

उपस्थित जनसमूह ने “स्वदेशी अपनाओ – देश बचाओ” के नारे लगाकर अभियान को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित अन्य जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में स्थानीय लोग, व्यापारी और व्यवसायी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button