देहरादून
सीएम धामी ने 13 संस्कृत ग्रामों का किया वर्चुअल शुभारंभ, बोले- संस्कृत को बोलचाल में अपनाएं

देहरादून: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोगपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 13 जिलों के 13 संस्कृत ग्रामों का वर्चुअल शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि संस्कृत ग्रामों से लोगों में संस्कार बढ़ेंगे और संस्कृत भाषा को केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे बोलचाल और व्यवहार में भी अपनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि संस्कृत को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने के लिए आदर्श संस्कृत ग्रामों में संस्कृत भवनों के निर्माण के साथ राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालयों की स्थापना की जाएगी।
साथ ही, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और अन्य प्रमुख स्थानों पर अब तक पांच हजार संस्कृत नामों के बोर्ड लगाए जा चुके हैं।