उत्तराखंडदेहरादून

सीएम धामी का सख्त निर्देश — दीपावली तक शहरी क्षेत्रों की सभी सड़कें हों गड्ढा मुक्त

देहरादून, 09 अक्टूबर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के शहरी इलाकों में खराब सड़कों की मरम्मत को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दीपावली तक सभी शहरी क्षेत्रों की सड़कें पूरी तरह गड्ढा मुक्त हो जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी आबादी वाले इलाकों में सड़कें आम जनता के दैनिक जीवन से सीधे जुड़ी हैं, इसलिए इनकी मरम्मत और सुगम यातायात सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

31 अक्टूबर तक तय की गई समयसीमा

आपदा के बाद कई सड़कों की हालत खराब हो गई थी। मुख्यमंत्री ने पहले ही 31 अक्टूबर तक सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने की समयसीमा तय की थी, लेकिन अब उन्होंने आदेश दिया है कि शहरी क्षेत्रों की सड़कें दीपावली से पहले पूरी तरह दुरुस्त और गड्ढामुक्त कर दी जाएं।

 लोक निर्माण विभाग ने शुरू किया विशेष अभियान

मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) ने शहरी क्षेत्रों में गड्ढा मुक्त सड़क अभियान शुरू कर दिया है। विभागीय टीमें दिन-रात सड़कों की मरम्मत और गड्ढे भरने का कार्य कर रही हैं। कई शहरों में सड़क सुधार कार्य तेजी से प्रगति पर है।

 मानसून में 350 से अधिक सड़कों की हुई थी क्षति

मानसून के दौरान भारी बारिश के चलते राज्यभर में 350 से अधिक सड़कों की हालत खराब हो गई थी। इनमें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की सड़कें शामिल हैं। अब सरकार इन सभी सड़कों को चरणबद्ध तरीके से दुरुस्त कर रही है, ताकि दिवाली के दौरान लोगों को यात्रा में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

जनता को राहत देने की दिशा में सरकार का प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली पर्व से पहले राज्य के लोगों को टूटी-फूटी सड़कों और ट्रैफिक जाम की समस्याओं से राहत मिलनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और मरम्मत कार्य निर्धारित समय में पूरा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button