उत्तराखंडCrime

तपोवन बाजार में दुकान मे हुई चोरी का खुलासा

पुलिस ने किया तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जोशीमठ । वीते शाम को कोतवाली जोशीमठ पर विगिम सिंह पुत्र मुकुन्द सिंह निवासी ग्राम भ्यूंगल तपोवन तहसील जोशीमठ जनपद चमोली द्वारा तहरीर दी कि 17 मार्च  की रात्रि को मेरी दुकान गुदड़ी बाबा जनरल स्टोर तपोवन का ताला तोड़कर गल्ला सहित 30,000 रुपये चोरी कर लिये हैं। प्राप्त तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी चमोली के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ द्वारा घटना के खुलासे हेतु तत्काल टीम का गठन कर टीम को रवाना किया गया। उक्त क्रम में गठित टीम द्वारा सुरागरसी व पतारसी कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन अभियुक्तों को दिनेश बहादुर पुत्र गंगा बहादुर निवासी तपोवन जोशीमठ उम्र 22 वर्ष, वीरु बहादुर पुत्र काली मेट निवासी तपोवन जोशीमठ उम्र 19 वर्ष, कार्तिक गिरी पुत्र विष्णु गिरी निवासी तपोवन जोशीमठ उम्र 19 वर्ष को 20,000 रुपये व लकड़ी के गल्ले के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है।अभियुक्तों के पूर्व आपराधिक इतिहास के बारे में सम्बन्धित थानों से जानकारी प्राप्त की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button