एमडीडीए हुआ सख्त, देहरादून से लेकर मसूरी तक हुई ये कार्रवाई

देहरादून।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मसूरी झील के निकट सरदार विजेंद्र सिंह द्वारा किए जा रहे हैं ग्राउंड फ्लोर एवं प्रथम तल पर अवैध निर्माण को सील कर दिया गया अवैध निर्माण लगभग 15 * 30 फ़ीट के क्षेत्रफल पर किया जा रहा था।
प्राधिकरण दल का नेतृत्व अधिशासी अभियंता मनोज जोशी द्वारा किया गया टीम में एई सुधीर गुप्ता अवर अभियंता अनुज पांडे तथा स्थानीय पुलिस की टीम शामिल थी।
एक अन्य प्रकरण में राजपुर रोड जैन विला में रीता चौधरी द्वारा नमस्ते people cafe में लगभग 25 गुना 30 फुट के क्षेत्रफल में टीन शेड का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा था जिसको प्राधिकरण टीम राजेन्द्र बहुगुणा , अवर अभियंता श्री युगांक रावत, सुपरवाइजर धर्मपाल एवं राज पुर पुलिस द्वारा सील कर दिया गया ।
इसके अतिरिक्त शहर में पार्किंग की व्यवस्था को देखते हुए प्राधिकरण द्वारा सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में चेकिंग करने का निर्णय लिया गया कि उनके द्वारा संस्थान में पार्किंग उपलब्ध कराई गए है या नही या पार्किंग का उपयोग किसी और प्रयोग में तो नही लाया जा रहा है । इसी सिलसिले में घंटाघर से लेकर राज प्लाजा एवं राज प्लाजा से लेकर कौलागढ़ तक के सभी व्यवसायिक बिल्डिंग्स की चेकिंग की गई है तथा उनका चिन्हीकरण किया गया है , जीएमएस रोड पर भी निरीक्षण का कार्य जारी है । जिस पर आवश्यकतानुसार पार्किंग की व्यवस्था नहीं पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी तथा अन्य सभी मार्गों पर भी इसी तरह का निरीक्षण प्राधिकरण टीम द्वारा किया जा रहा है।
म दे वि प्रा