ढाई घंटे का पैदल सफर कर फुलेत पहुंचे डीएम, सुनी जनता की समस्याएं

डीएम ने फुलेत में जनता की समस्याएं मौके पर जाकर सुनीं। उन्होंने भूमि कटाव, फसल क्षति, भवन क्षति और पशु हानि के आकलन एवं मुआवजे के लिए तहसीलदार, ब्लॉक प्रभारी कृषि, एडीओ उद्यान और जेई लोनिवि को अंतिम व्यक्ति तक मुआवजा वितरण होने तक मौके पर ही तैनात रहने के निर्देश दिए।
लोनिवि अधिकारियों को भवनों को हुई क्षति की टेक्निकल रिपोर्ट आज ही प्रस्तुत करने को कहा गया। वहीं आपदा में मृतक एवं लापता लेबर का समुचित विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश पीएमजीएसवाई को दिए गए।

फुलेत में दैवीय आपदा से प्रभावित ब्लॉक खाले एवं पैदल रास्तों को मलबा हटाकर खोलने के लिए पीएमजीएसवाई को मौके पर ही धन की स्वीकृति दी गई और आज से ही कार्य शुरू करने को कहा गया।
इसके साथ ही विद्यालयों से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को क्षेत्र का दौरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।