जनता दर्शन में डीएम सविन बंसल का सराहनीय प्रयास: एक ही मंच पर मिला न्याय, राहत, रोजगार और शिक्षा

देहरादून : देहरादून के ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डॉ. सविन बंसल की अध्यक्षता में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों को बड़ी राहत मिली। सोमवार को हुए इस जनसुनवाई कार्यक्रम में 150 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें भूमि विवाद, अवैध कब्जे, अतिक्रमण, पारिवारिक विवाद, नगर निगम, समाज कल्याण, जल संस्थान, सिंचाई, श्रम और वन विभाग से संबंधित मामले प्रमुख रहे। जिलाधिकारी ने भूमि विवादों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट के साथ साक्ष्य आधारित कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग फरियादी इजाजउद्दीन की पुत्री के विवाह के लिए 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता मौके पर स्वीकृत की गई। वहीं, रीठामंडी निवासी अतियी मन्नो को रोजगार और उनकी पुत्री को ‘प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा’ के अंतर्गत शिक्षा की सुविधा दी गई। सत्यनारायण नामक फरियादी ने बताया कि उनका मामला लोक अदालत में निस्तारित हो चुका है, और धनराशि बैंक को जमा कर दी गई है, लेकिन यूनियन बैंक उसे स्वीकार नहीं कर रहा है। इस पर डीएम ने बैंक प्रबंधक को तलब किया और सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र प्रेषित किया।
जनदर्शन में बुजुर्ग शाकुंबरी देवली, संतोष गुप्ता, महेश उनियाल को विधिक सलाह और निःशुल्क वकील दिलाने की व्यवस्था की गई। ब्रिगेडियर सुशील कुमार नेगी ने अपनी भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा की गई दीवार तोड़फोड़ और अतिक्रमण की शिकायत की, जिस पर डीएम ने एसडीएम विकासनगर को एक सप्ताह में कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा। ग्राम भटकोटी निवासी 75 वर्षीय बिंद्रा देवी ने रजिस्ट्री में डीलरों द्वारा की जा रही परेशानियों की शिकायत की, जिस पर वरिष्ठ नागरिक सेल में मामला दर्ज कर पुलिस को विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
खलंगा नालापानी स्थित आरक्षित वन भूमि पर अतिक्रमण, गेट लगाने और पेड़ काटने की शिकायत पर ग्रामीण सिलिंग अधिकारी को रिपोर्ट देने के निर्देश मिले। इसी तरह किद्दूवाला में भू-माफियाओं द्वारा पेड़ों की कटाई और अतिक्रमण की शिकायत पर भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कैलाश सिंह रावत ने राष्ट्रीय राजमार्ग-72 के चौड़ीकरण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न मिलने की शिकायत की, जिस पर विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को पत्रावली सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।
सत्यप्रकाश चौहान ने अधोईवाला जैन प्लॉट क्षेत्र में सीवर और पेयजल लाइन लीक होने से गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत की, जिस पर जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता को तलब कर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
जनता दर्शन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह व कुमकुम जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद ढौंडियाल, नगर निगम उप नगर आयुक्त गौरव कुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, उद्योग महाप्रबंधक अंजली नेगी रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।