
देहरादून, 19 सितंबर 2025: समग्र शिक्षा के अंतर्गत आयोजित व्यावसायिक प्रशिक्षकों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर में प्रदेशभर से आए प्रशिक्षकों ने भाग लेकर व्यावसायिक शिक्षा की उपयोगिता, नवीन शैक्षणिक पद्धतियों और कौशल विकास संबंधी जानकारियाँ प्राप्त कीं।

समापन समारोह में कुलदीप गैरोला (अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखंड), प्रधुमन सिंह रावत (उप राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखंड) और गौरव नौटियाल (राज्य समन्वयक, समग्र शिक्षा) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अपने संबोधन में कुलदीप गैरोला ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर व्यावसायिक शिक्षा को सशक्त बनाने का उचित मंच हैं। प्रशिक्षकों को एक ही मंच पर आपसी वार्तालाप का अवसर मिलता है जिससे उनकी समस्याओं का समाधान संभव हो पाता है। साथ ही नवीन तकनीक एवं व्यवहारिक ज्ञान का लाभ भी प्रशिक्षकों को प्राप्त होता है।

इस अवसर पर प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रशिक्षकों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षकों से फीडबैक भी लिया। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण की सराहना की और भरोसा दिलाया कि इस शिविर से अर्जित ज्ञान का लाभ वे अपने विद्यालयों के छात्रों तक पहुँचाएँगे।
कार्यक्रम का संचालन विजन इंडिया देहरादून के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय झा और उनकी टीम ने किया। उन्होंने उपस्थित सभी प्रशिक्षकों एवं गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विजन इंडिया देहरादून की प्रशासनिक अधिकारी कु. खुशी खेरा, जिला समन्वयक ललित प्रकाश, जयप्रकाश सेमवाल, पारस राणा और दीपेंद्र नेगी मौजूद रहे।