
देहरादून। उत्तराखंड की नई सरकार का पहला विधानसभा सत्र का दूसरे दिन की शुरुआत कांग्रेस के धरने के साथ हुए। राज्य में कानून व्यस्था, महंगाई, समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस के विधायक सदन की सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान कांग्रेस का आरोप है कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। खासतौर पर धर्मनगरी हरिद्वार में तो आलम यह है कि कानून कोई मायने ही नही रखता है। सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए मजबूत विपक्ष की झलक दिखा दी।