
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता कर्नल अजय भट्ट ने कांग्रेस से संसद के विशेष सत्र को राजनीतिक दृष्टिकोण से न देखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह सत्र राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा और निर्णय के लिए आयोजित किया गया है, इसलिए सभी दलों को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।
अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस का लगातार नकारात्मक रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वह राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में सहयोग करे।
भट्ट ने यह भी कहा कि संसद का विशेष सत्र देश के विकास और जनहित से जुड़े अहम विषयों पर केंद्रित है, इसलिए इस अवसर को राजनीतिक विवादों में न उलझाया जाए। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी दल रचनात्मक चर्चा के माध्यम से जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।