Breaking News:- ”कांग्रेसियों सबूत बताओ, अंकिता की आत्मा को मत दुखाओ”: चमोली में भाजपा महिला मोर्चा का कांग्रेस पर तीखा हमला
चमोली/देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई (CBI) जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड की राजनीति में उबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यह मामला 'न्याय' से आगे बढ़कर 'राजनीतिक आर-पार' की लड़ाई में तब्दील होता दिख रहा है। सोमवार को चमोली में भाजपा महिला मोर्चा ने आक्रामक रुख अपनाते हुए मुख्य बस अड्डे पर कांग्रेस का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की।

भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदर्शन के दौरान मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस अंकिता भंडारी प्रकरण को एक संवेदनशील मुद्दे की तरह नहीं, बल्कि “2027 के विधानसभा चुनाव के लिए एक राजनीतिक हथियार” के रूप में देख रही है।
भाजपा नेत्रीयों का कहना है कि राज्य सरकार और जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं, लेकिन कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) और कुछ अन्य संगठनों के साथ मिलकर इस मुद्दे पर केवल जनभावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रही है।
”सबूत दिखाओ, राजनीति मत करो”
प्रदर्शन का मुख्य केंद्र बिंदु वह नारा रहा जिसने वहां मौजूद लोगों का ध्यान खींचा— “कांग्रेसियों सबूत बताओ….अंकिता बेटी की आत्मा को मत दुखाओ।”
भाजपा महिला मोर्चा का तर्क है कि न्यायलय में मामला विचाराधीन होने के बावजूद, विपक्ष बिना किसी ठोस आधार के भ्रम फैला रहा है। मोर्चा ने कांग्रेस को चुनौती दी है कि यदि उनके पास जांच में कमी का कोई पक्का ‘सबूत’ है, तो उसे सामने लाएं।