
देहरादून, 21 सितम्बर 2025: आरटीओ प्रवर्तन (ENF) देहरादून द्वारा शून्य उत्सर्जन दिवस के अवसर पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग के प्रति जागरूक करना रहा।
इस दौरान प्रवर्तन टीम ने दोपहिया वाहन चालकों, सार्वजनिक परिवहन चालकों एवं यात्रियों को शून्य उत्सर्जन के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि छोटे-छोटे कदम—जैसे वाहनों की नियमित सर्विसिंग, कारपूलिंग, साइकिल या पैदल चलना तथा ई-वाहनों का प्रयोग—प्रदूषण घटाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी जानकारी वाले पैम्पलेट वितरित किए गए। साथ ही, सार्वजनिक वाहनों में उपयोग के लिए इको-फ्रेंडली कचरा थैले भी बांटे गए, ताकि यात्री स्वच्छता बनाए रखें और प्लास्टिक प्रदूषण कम हो।
परिवहन विभाग देहरादून ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे मिलकर हरित और स्वच्छ देहरादून बनाने में योगदान दें।

टीम:
अनुराधा पंत, परिवहन कर अधिकारी
आनंद रतूड़ी, परिवहन पर्यवेक्षक
अरविंद सिंह, परिवहन पर्यवेक्षक
शशिकांत टेंगोवाल, परिवहन पर्यवेक्षक
तथा अन्य प्रवर्तन कार्मिक