OYO में बुकिंग के लिए कपल्स को दिखाना होगा मैरिज सर्टिफिकेट! लागू हो गए नए नियम
होटल बुकिंग कंपनी OYO ने अपने साथ जुड़े होटलों के लिए नए चेक-इन नियम लागू कर दिए हैं. नए नियमों के अनुसार, ओयो होटलों में अविवाहित जोड़ों को अब रूम नहीं दिए जाएंगे. यानी सिर्फ पति-पत्नी ही होटल में कमरा ले सकेंगे. इस नियम को सबसे पहले मेरठ में लागू किया गया है. इस नियम के असर और फीडबैक के आधार पर इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है. संशोधित नीति के तहत, सभी जोड़ों को ‘चेक-इन’ के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देने के लिए कहा जाएगा. इसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल है.
कंपनी ने कहा कि ओयो ने अपने भागीदार होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर अविवाहित जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है. OYO ने अपने पार्टनर होटलों को मेरठ में तुरंत प्रभाव से इस नियम को लागू करने का निर्देश दिया है. कंपनी का कहना है कि मेरठ और कुछ अन्य शहरों के नागरिक समूहों और स्थानीय निवासियों ने OYO से अविवाहित जोड़ों को चेक-इन करने से रोकने की मांग की थी.