हरिद्वार सिडकुल में सनकी प्रेमी ने की युवती की हत्या, धारदार हथियार से रेत डाला गला

हरिद्वार: हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका की पहचान हंसिका यादव (22) के रूप में हुई है, जो मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली थी और सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करती थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक विकास कुमार निवासी मुजफ्फरनगर, हंसिका का पूर्व प्रेमी है। दोनों के बीच पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध थे, लेकिन पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी। सोमवार सुबह विकास हंसिका से मिलने उसके कार्यस्थल के पास पहुंचा, जहां कहासुनी के बाद उसने पहले से साथ लाए धारदार हथियार से हंसिका का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सिडकुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने की कोशिश में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला एकतरफा प्रेम और हालिया तनाव का प्रतीत होता है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।