Uncategorized

कानपुर रेलवे स्टेशन पर लग्जरी कार में मिली CRPF इंस्पेक्टर की लाश

कानपुर : शुक्रवार शाम कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के आरपीएफ गेट के सामने पार्क की गई लग्जरी कार में एक CRPF इंस्पेक्टर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान निर्मल उपाध्याय (उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में पुलवामा में तैनात थे और अपनी पत्नी से मिलने कानपुर आए थे।

घटना से पहले की स्थिति के अनुसार, निर्मल की शादी 2023 में कानपुर साउथ के साकेत नगर निवासी राशि से हुई थी। वे 12 दिन पहले मेडिकल लीव लेकर अपनी पत्नी से मिलने कानपुर आए थे। गुरुवार देर रात शराब के नशे में दंपति के बीच विवाद हुआ, जो मारपीट तक पहुंच गया। इसके बाद पत्नी राशि ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी थी।

शुक्रवार सुबह निर्मल बिना किसी को बताए मकान मालिक संजय के साथ घर से निकले थे। संजय ने कार को कैंट साइड स्थित पार्किंग एरिया में खड़ा करके वापस घर चले गए। जब राशि ने संजय से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि निर्मल पुलवामा वापस जाने की बात कह रहे थे।

चौंकाने वाली बात यह है कि व्यस्ततम कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आरपीएफ गेट के ठीक सामने कई घंटों तक खड़ी रही कार पर न तो जीआरपी और न ही आरपीएफ की नजर पड़ी। देर शाम पार्किंग कर्मचारी की नजर कार पर पड़ी तो उसने अंदर झांककर देखा कि निर्मल एक तरफ गर्दन किए हुए सीट बेल्ट लगाकर बैठे थे।

जीआरपी एसीपी दुष्यंत सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि इतनी व्यस्त जगह पर इतने घंटों तक एक संदिग्ध वाहन पर किसी अधिकारी की नजर कैसे नहीं पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button