देहरादून।
आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट सितम्बर 2023 के बाद चलन से हटाने की घोषणा कर दी है। लेकिन लोग यह नोट 23 मई से 30 सितम्बर तक बैंकों में जमा या बदल सकते है। इसी के साथ आरबीआई ने कहा है कि अगर कोई बैंक नोट लेने से इंकार करे तो इसकी शिकायत बैंक के प्रधान कार्यालय या बैंक लोकपाल से करे। ऐसे में लोग नोट जमा करने और उन्हें एक्सचेंज कराने के लिए बैंकों में जा रहे है। न्यूज बुलेटिन की टीम पहुंची देहरादून के मार्केट में, जानने के लिए लोगों की प्रतिक्रिया। आइए देखते है इस वीडियो में कि आखिर क्या कुछ कहना है आम जनता का।