बदरीनाथ धाम
संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद उपाध्यक्ष ( राज्य मंत्री) मधु भट्ट ने बीते बुधवार देर शाम श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन किये।
राज्य मंत्री मधु भट्ट सड़क मार्ग से कल जोशीमठ पहु़ची तथा देर शाम बदरीनाथ धाम पहुंची मंदिर में दर्शन किये पूजा-अर्चना संपन्न की एवं लोक मंगल की कामना की।
मंदिर में दर्शन के पश्चात प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने संस्कृति कला उपाध्यक्ष को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।
इस अवसर पर संस्कृति साहित्य कला परिषद उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने कहा कि श्री बदरीनाथ धाम सहित उत्तराखंड के चारधाम एवं मंदिर श्रृंखलायें हमारी संस्कृति तथा आस्था की धरोहरें है।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोक संस्कृति के प्रचार – प्रसार विकास के लिए कार्य कर रही है लोक संस्कृति के साथ लोक साहित्य तथा स्थानीय कला एवं कलाकारों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उत्तराखंड लोक संस्कृति, लोक कला तथा लोक साहित्य से समृद्ध है प्रदेश सरकार लोक कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए भी प्रतिबद्ध है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि साहित्य संस्कृति -कला परिषद उपाध्यक्ष ने श्री बदरीनाथ धाम रावल अमरनाथ नंबूदरी से भी भेंट की।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,वेदपाठी रविंद्र भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप, राजेंद्र चौहान, संतोष तिवारी,अजय सती,अनसूया नौटियाल अजीत भंडारी, योगंबर नेगी, दिनेश भट्ट, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।