पश्चिम बंगाल: 24 परगना में गैस सिलेंडर विस्फोट, आठ की मौत, चार बच्चे भी शामिल

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के पाथर प्रतिमा ब्लॉक में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक घर में गैस सिलेंडर में भीषण विस्फोट के कारण आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं।
कैसे हुआ हादसा?
सुंदरबन पुलिस जिले के एसपी कोटेश्वर राव ने बताया कि धोलाघाट गांव में रात करीब 9 बजे यह विस्फोट हुआ। मृतकों में संभवत: एक ही परिवार के सदस्य शामिल हैं। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने मंगलवार सुबह बताया कि विस्फोट में घायल एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या आठ हो गई। इससे पहले, सोमवार रात हुए गैस सिलेंडर विस्फोट में चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई थी।
हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए और शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। विस्फोट के कारणों की जांच जारी है।