देहरादूनमनोरंजनशिक्षा

आस्था गिल की सुरमई परफॉर्मेंस के साथ DBS ग्लोबल यूनिवर्सिटी का वार्षिक फेस्ट ‘जेनेसिस 2025’ संपन्न

डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी का चार दिवसीय वार्षिक महोत्सव जेनेसिस -2025 बॉलीवुड सिंगर आस्था गिल की सुरमई आवाज के साथ ही सम्पन्न हो गया। इस दौरान आस्था गिल के बज्ज, डीजे वाले बाबू जैसे गानों पर छात्र जमकर थिरके।तो वहीं इससे पहले दिनभर मैनेजमेंट और तकनीकी गतिविधियों का आयोजन किया गया।

जेनेसिस के चौथे दिन मेन्फेस्ट और टेक्फेस्ट के तहत विभिन्न गतिविधियां हुई। जिसमें कई रोचक और बौद्धिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें जस्ट अ मिनट, बिज क्विज का फाइनल मुकाबला हुआ। इस दौरान वाद विवाद प्रतियोगिता भी खास रही, जिसमें छात्रों ने बेहतरीन प्रस्तुति और संवाद कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिताओं को बेहद रोमांचक बना दिया। साथ ही टेक्फेस्ट में ऑटोबोट प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया, जहाँ छात्रों ने अपने तकनीकी कौशल, नवाचार और रोबोटिक्स की समझ का प्रदर्शन किया।

यह आयोजन युवाओं के लिए तकनीकी सोच को मंच देने का एक बेहतरीन अवसर साबित हुआ। शाम को कल्टफेस्ट के साथ ही महोत्सव का भव्य समापन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम रात सिंगिंग और डांसिंग के ग्रैंड फिनाले से सजी रही। प्रतिभागियों ने अपनी कला से मंच को जीवंत कर दिया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग के उपसचिव व्योमकेश दुबे ने विजेताओं को पुरस्कृत किया साथ ही छात्रों को प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

इसके बाद मंच पर बॉलीवुड सिंगर आस्था गिल की एंट्री होते ही छात्रों का उत्साह दोगुना हो गया। जिनकी सुरीली आवाज़ और ऊर्जावान परफॉर्मेंस ने पूरे माहौल को संगीतमय और जोशीला बना दिया। उन्होंने अपने बज्ज, डीजे वाले बाबू, अभी तो पार्टी शुरू हुई है जैसे अपने फेमस गानों पर छात्रों को खूब झुमाया।

ब्रेंड एड की विजेता टीमों को चार लाख रुपये की नकद राशि

महोत्सव के अंत में ब्रेंड एड- 2025 प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने पिछले एक महीने से लगातार प्रतिस्पर्धा की थी। विजेता टीमों को कुल 4 लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button