Crime

देहात कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों में चोरी की वारदात का किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

 

सहारनपुर: थाना देहात कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर तेज़ कार्रवाई करते हुए चोरी की बड़ी वारदात का महज कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया है। इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुबोध कुमार शर्मा और उनकी टीम ने दो शातिर चोरों को चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तीन चोरी की गई बेट्रियों के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सलमान पुत्र सलीम, निवासी बरकत कॉलोनी, खाताखेड़ी थाना मंडी और मोहम्मद सदाकत उर्फ मोटा उर्फ अलिफलैला पुत्र शराफत, निवासी अहमद कॉलोनी, चिलकाना रोड थाना देहात कोतवाली के रूप में हुई है। दोनों आरोपी न्यू कॉलोनी वुड सिटी चिलकाना रोड पर एक और चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर काफी मशक्कत के बाद दोनों को धर दबोचा।

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने खाताखेड़ी निवासी रहमान की फैक्ट्री से बेट्रियां चुराई थीं, जिसकी शिकायत के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और चैकिंग अभियान तेज़ कर दिया गया। महज कुछ ही घंटों में आरोपियों को पकड़कर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया।

थाना नानौता और थाना कुतुबशेर में अपनी सख्त और सफल कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी अब देहात कोतवाली क्षेत्र में भी अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसते नजर आ रहे हैं। उनकी टीम द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में खौफ और आम जनता में विश्वास का माहौल बन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button