
देहरादून:- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा (PCS) पीसीएस मुख्य परीक्षा का शुल्क जमा न कराने वाले 603 उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। इन उम्मीदवारों ने आयोग द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बाद भी निर्धारित समय तक अपना शुल्क जमा नहीं कराया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए पिछले साल 3 जून, 28 जून, 29 जून, 2 अगस्त, 10 अगस्त, 9 सितंबर, 27 सितंबर, 20 अक्तूबर और 29 अक्तूबर को उम्मीदवार चुने गए थे।
10 अगस्त को पीसीएस परीक्षा का शुल्क जमा कराने को लेकर पत्र जारी हुआ था। बावजूद इसके 603 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने निर्धारित तिथि तक अपना शुल्क जमा नहीं कराया है। निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा न कराए जाने से नियमानुसार इन सभी उम्मीदवारों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया गया है। जिन 603 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त हुआ है वे सभी 23-26 फरवरी के बीच होने वाली पीसीएस (PCS) मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।