Dehradun Accident : दून पुलिस की तेज़ कार्रवाई: देर रात हादसे में 4 की मौत का कारण बनी मर्सिडीज़ कार बरामद

देहरादून, 12 मार्च 2025 — राजधानी देहरादून के राजपुर रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अहम सफलता हासिल की है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी, और आरोपी वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया था।
एसएसपी देहरादून के निर्देशन में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला कि दुर्घटना करने वाली मर्सिडीज़ कार हाल ही में दिल्ली से खरीदी गई थी। जानकारी मिलते ही देहरादून पुलिस की एक विशेष टीम को दिल्ली भेजा गया, जहां गाड़ी से जुड़ी विस्तृत जानकारी जुटाई गई।
देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा: होली की खुशियों पर मातम का साया , 4 की मौत 2 घायल #Dehradun #RoadAccident #Accident #Holi #Mourning #Sad #BreakingNews #DehradunPolice #Uttarakhand #RoadAccident #Tragedy #SadNews #Prayers pic.twitter.com/b9dmScrLjp
— Shubham Singh Yadav (@ShubhamYadav645) March 13, 2025
इसके साथ ही, एक दूसरी टीम ने चंडीगढ़ पहुंचकर वाहन मालिक के बारे में पूछताछ की। वहीं, देहरादून में पुलिस की कई टीमों ने पूरी रात सघन तलाशी और चेकिंग अभियान चलाया। इसी के तहत, सहस्त्रधारा क्षेत्र में एक खाली प्लॉट से हादसे की वजह बनी मर्सिडीज़ कार को बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, वाहन के स्वामी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही आरोपी चालक की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी। पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी पुलिस जल्द साझा करेगी।
देहरादून पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि आरोपी को जल्द से जल्द कानून के कटघरे में लाया जाएगा।