देहरादून: स्कूल परिसर में बनी अवैध मजार को प्रशासन ने किया ध्वस्त

देहरादून: जिला प्रशासन देहरादून ने आज एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवादा परिसर में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके बनाई गई अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई उन शिकायतों के बाद की गई जो जिला प्रशासन को प्राप्त हुई थीं कि स्कूल परिसर में अवैध निर्माण के कारण बच्चों के शैक्षिक माहौल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
इस मामले में विभिन्न संगठनों द्वारा जिला प्रशासन के समक्ष औपचारिक आपत्ति दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने मजार के निर्माताओं को उचित नोटिस जारी किया था। नियमित प्रक्रिया का पालन करते हुए, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि के नेतृत्व में गठित प्रशासनिक टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता से इस अवैध संरचना को पूर्णतः हटा दिया। विद्यालय प्रशासन ने भी इस अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध जिला प्रशासन से शिकायत की थी, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई संपन्न की गई।
इस महत्वपूर्ण अभियान में नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सहित जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। यह कार्रवाई सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन की दृढ़ संकल्पना को दर्शाती है और शिक्षा के क्षेत्र में बाधक तत्वों को हटाने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है।