
त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और पुलिस टीम उसके बेहद करीब पहुंच चुकी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एंजेल चकमा की हत्या के बाद से मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है और पिछले 15 दिनों से फरार है। उसकी तलाश में उत्तराखंड पुलिस ने नेपाल पुलिस से संपर्क स्थापित किया है, जिसके बाद नेपाल पुलिस ने आरोपी के घर समेत उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी है।
सूत्रों के मुताबिक नेपाल में चल रही कार्रवाई के दौरान कई स्थानों की गहन तलाशी ली गई है। दून पुलिस लगातार नेपाल पुलिस के संपर्क में बनी हुई है और दोनों एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ अभियान को आगे बढ़ा रही हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी को लेकर अहम इनपुट मिले हैं और आज या जल्द ही उसकी गिरफ्तारी संभव है।
गौरतलब है कि एंजेल चकमा त्रिपुरा का रहने वाला छात्र था और उसकी हत्या की घटना ने देहरादून समेत पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी थी। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।