देहरादून

देहरादून बना उदाहरण: रायफल फंड से 06 असहायों को डीएम सविन बंसल ने प्रदान की 1.50 लाख की सहायता

प्रदेश में पहली बार रायफल क्लब फंड का गरीब, विधवा और असहायों के जीवन उत्थान में हुआ सदुपयोग

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा और जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर देहरादून जनपद में पहली बार रायफल क्लब फंड का उपयोग समाज के वंचित और असहाय वर्ग के लिए किया गया है।सोमवार को डीएम ने 06 असहाय महिलाओं को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की, जिनमें से अधिकतर विधवा, गरीब या संकटग्रस्त हैं। कुल 1.50 लाख रुपये की यह सहायता राशि जरूरतमंदों को उनके जीवन यापन, बच्चों की पढ़ाई और स्वरोजगार के लिए दी गई है।

डीएम बंसल ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पूनम ठाकुर, बिरोजनी उनियाल, आशा देवी, खष्टी बिष्ट, बबीता और रेशमी को सहायता राशि के चेक वितरित किए। विशेष बात यह रही कि लकवा पीड़िता आशा देवी को चेक देने के बाद उन्हें सारथी’ वाहन से उनके घर भी सुरक्षित पहुंचाया गया।

रायफल क्लब फंड से अब तक 9.70 लाख की सहायता

डीएम बंसल के नेतृत्व में रायफल क्लब फंड से अब तक ₹9.70 लाख की सहायता गरीब, विधवा, अनाथ और दिव्यांगों को दी जा चुकी है। इससे पूर्व यह फंड केवल शस्त्र लाइसेंस से जुड़े लेन-देन तक सीमित था, लेकिन अब इसे सीएसआर  जैसे सामाजिक कार्यों में बदलकर जनहित में लगाया जा रहा है।

कौन-कौन हुआ लाभान्वित?

पूनम ठाकुर व बिरोजनी उनियाल को बच्चों की स्कूल फीस के लिए सहायता
आशा देवी को लकवे की स्थिति में राहत
खष्टी बिष्ट को भरण-पोषण हेतु मदद
रेशमी को दुर्घटना में घायल पति के इलाज के लिए सहायता
बबीता को स्वरोजगार के रूप में अचार बनाने का कार्य शुरू करने हेतु सहयोग डीएम की अपील: निवेश करें, उपभोग नहीं

डीएम बंसल ने लाभार्थियों से कहा कि इस सहायता राशि को निवेश की दृष्टि से स्वरोजगार या व्यापार में लगाएं, न कि केवल उपभोग में खर्च करें। यह मदद सिर्फ तात्कालिक राहत नहीं, बल्कि भविष्य की दिशा देने के लिए है।

रायफल क्लब फंड का नया स्वरूप

डीएम बंसल ने जानकारी दी कि रायफल क्लब मूलतः एक लग्जरी ट्रांजैक्शन श्रेणी है, जो शस्त्र लाइसेंसिंग से जुड़ा है। अब इस फंड में नए लाइसेंस, नवीनीकरण, सीमा विस्तार, खरीद-बिक्री आदि के तहत मिलने वाले शुल्क को बढ़ाकर 2500 से ₹25,000 तक निर्धारित किया गया है, जिससे फंड और अधिक सशक्त बनेगा।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कपिल कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने ग्राउंड स्टाफ और सभी अधिकारियों की सराहना की, जिन्होंने जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें सहायता दिलाई।देहरादून अब प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है, जिसने रायफल क्लब फंड को सामाजिक कल्याण की दिशा में नई राह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button