
देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में बड़ा झटका लगा है। भाजपा विधायक आदेश चौहान को सीबीआई कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में मारपीट के मामले में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है। इस मामले में कुल 5 लोगों को सजा सुनाई गई है, जिनमें 3 पुलिसकर्मी और विधायक आदेश चौहान शामिल हैं। एक आरोपी पुलिसकर्मी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है।
यह मामला विधायक आदेश चौहान की भतीजी के पति मनीष से जुड़ा है। आरोप था कि विधायक के प्रभाव में पुलिस ने मनीष को कस्टडी में लेकर बेरहमी से पीटा था। गंभीर चोटों से वह घायल हो गया था। इस घटना को लेकर मनीष ने सीधे उत्तराखंड हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी।
सीबीआई की जांच में मारपीट की पुष्टि हुई और विधायक सहित संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप तय किए गए। अब देहरादून स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है।
बीजेपी के मौजूदा विधायक को कोर्ट द्वारा सजा सुनाया जाना पार्टी के लिए छवि पर गंभीर सवाल खड़े करता है। हालांकि अभी तक पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक हलकों में इस पर चर्चा तेज हो गई है।
यह प्रकरण सत्ता के दुरुपयोग और पुलिस तंत्र के जरिए व्यक्तिगत मामलों को निपटाने की प्रवृत्ति की एक मिसाल है। खास बात यह है कि इस मामले में पीड़ित स्वयं विधायक के ही परिवार से जुड़ा था, जिससे यह और भी गंभीर बन जाता है।