उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून: मुख्यमंत्री ने किया यूनिटी मार्च व वॉकथॉन का शुभारंभ, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

देहरादून, 31 अक्टूबर 2025: राष्ट्र के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को राजधानी देहरादून में आयोजित यूनिटी मार्च एवं वॉकथॉन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल के अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प, दूरदर्शिता और राष्ट्र-समर्पण की भावना के कारण ही आज भारत एक शक्तिशाली और एकीकृत राष्ट्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर भारत के एकीकरण का ऐतिहासिक कार्य किया, जो सदियों तक याद किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज का यह दिन देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रभावना को सशक्त करने का अवसर है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश की प्रगति में अपना योगदान दें।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवी संगठनों, पुलिस कर्मियों और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। यूनिटी मार्च और वॉकथॉन शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुज़रा, जिसमें “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से वातावरण गूंज उठा।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति संकल्पित रहने का संदेश दिया और कहा कि सरदार पटेल के दिखाए मार्ग पर चलकर ही हम एक सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button