
देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है। देर रात देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। वहीं, रिस्पना नदी ने रौद्र रूप दिखाते हुए काठ बांग्ला बस्ती के पास कई घरों को बहा दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह 4 से 6 बजे के बीच रिस्पना नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया। पानी घरों में घुस आया, जिससे लोगों को अपने सामान को सुरक्षित स्थानों पर निकालना पड़ा। पानी का बहाव इतना तेज था कि काठ बांग्ला बस्ती में करीब 10 से 15 घर बह गए या गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। घरों के साथ लोगों का सामान और वाहन भी नदी में बह गए।

स्थानीय निवासी अनिल यादव ने बताया कि बस्ती में कई मकान ढह गए और भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि लोगों की बाइक और घरेलू सामान तक नदी की धारा में बह गए। वहीं आईटी पार्क क्षेत्र के पास पुल के ऊपर से भी पानी बहने लगा, जिससे हालात और ज्यादा खतरनाक हो गए।
View this post on Instagram
लगातार बारिश के कारण देहरादून और आसपास के इलाकों में जनजीवन प्रभावित है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।