BREAKING NEWS : रायवाला में चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

देहरादून की दून पुलिस ने रायवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया सामान, नगदी और चोरी में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया है।
दिनांक 5 मार्च 2025 को श्रीमती सुमन बाला, निवासी खाण्डगांव, रायवाला, ने थाना रायवाला में तहरीर दी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर नकदी व कीमती सामान चोरी कर लिया है। इस शिकायत पर थाना रायवाला में मुकदमा संख्या 43/2025 दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्धों की पहचान कर स्थानीय मुखबिरों को भी सतर्क किया।
पुलिस के निरंतर प्रयासों के बाद 6 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर अंग्रेजी शराब ठेके के सामने, सर्विस रोड, रायवाला से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चोरी किया गया सामान, नकदी और चोरी में प्रयुक्त बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे मेरठ और गाजियाबाद में मजदूरी करते हैं और घूमने के लिए हरिद्वार आए थे। घूमते हुए उन्होंने रायवाला क्षेत्र में एक घर की रैकी की और वहां चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी में ज्यादा सामान न मिलने के कारण वे दूसरी चोरी की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस जांच में पता चला कि अभियुक्त अनुज और असलम पहले भी जेल जा चुके हैं, जिसकी विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
- अनुज पुत्र साम्मा – निवासी लिसाड़ी, थाना लिसाड़ीगेट, जनपद मेरठ (उम्र 30 वर्ष)
- असलम पुत्र स्वर्गीय मेहरबान – निवासी समर गार्डन, शाहजहां कॉलोनी, मेरठ (उम्र 35 वर्ष)
- बंटी पुत्र कृष्णा – निवासी कुम्हाडा, मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद (उम्र 43 वर्ष)
रायवाला पुलिस ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और सतर्क रहें। पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी वारदात को टाल दिया गया और शातिर चोरों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया।