नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और परिजनों को धमकी देने वाले आरोपी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोतवाली विकासनगर: विकासनगर निवासी एक महिला ने 2 अक्टूबर 2025 को थाना विकासनगर में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को कुंजा ग्रांट निवासी जावेद नामक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। साथ ही आरोपी ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी भी दी।
शिकायत के आधार पर थाना विकासनगर में मुकदमा संख्या 282/2025 धारा 137(2)/351(3) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी और नाबालिग की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और मिली जानकारी के आधार पर 3 अक्टूबर 2025 को मोहंड, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से नाबालिग को सकुशल बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
जावेद पुत्र बदर खान, निवासी कुंजा ग्रांट, कुल्हाल, कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र 20 वर्ष।
पुलिस टीम:
उप निरीक्षक संदीप कुमार, चौकी प्रभारी बाजार, कोतवाली विकासनगर
सहायक उप निरीक्षक नौशाद अंसारी
कांस्टेबल रजनीश
महिला कांस्टेबल आशा