
देहरादून। राजपुर थाना क्षेत्र के कुल्हान स्थित एक आवासीय परिसर में डीआईटी विश्वविद्यालय के एक छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि वैली व्यू होम में एक युवक ने अपने कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली है।
मृतक की पहचान पारस मलिक के रूप में हुई है। घटना की जानकारी पारस के एक दोस्त ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी प्रदीप पंत ने बताया कि छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए छात्र के दोस्तों व परिचितों से पूछताछ की जा रही है।