
देहरादून। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर यातायात पुलिस व सीपीयू ने 23 मई को एक विशेष अभियान चलाया। यह अभियान उन स्थानों पर केंद्रित रहा, जहां यातायात का दबाव अधिक रहता है और रॉन्ग साइड में वाहन चलाने जैसी लापरवाहियां आम हो गई हैं।
अभियान के तहत राधा स्वामी सत्संग व्यास कट, बिंदाल कट, ग्रेट वैल्यू तिराहा, कैलाश हॉस्पिटल कट, मातावाला बाग और सहस्त्रधारा रोड (केवल विहार कट) जैसे प्रमुख स्थानों पर विशेष निगरानी रखी गई।
आंकड़ों में कार्रवाई
इस दौरान कुल 130 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के अंतर्गत कार्रवाई की गई, जिसमें—
-
60 चालान रॉन्ग साइड में वाहन चलाने पर,
-
20 चालान बिना हेलमेट के,
-
10 चालान ट्रिपल राइडिंग (तीन सवारी) पर,
-
35 चालान अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर किए गए।
-
साथ ही 5 वाहन मौके पर ही सीज़ किए गए।
कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस ने चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया। आम जनता से अपील की गई कि वे नियमों का पालन करें और देहरादून पुलिस को सहयोग दें, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था और अधिक सुरक्षित व व्यवस्थित हो सके।