
देहरादून (21 जनवरी 2026):सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत बुधवार को परिवहन विभाग (RTO प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) द्वारा जागरूकता अभियान को नई धार दी गई। देहरादून के लैंसडाउन चौक स्थित दून लाइब्रेरी में डॉ. अनीता चमोला के नेतृत्व में एक विशेष ‘सड़क सुरक्षा गोष्ठी’ का आयोजन किया गया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारी वाहनों के स्वामियों को सुरक्षा तकनीकी उन्नयन (Safety Tech Upgrades) के प्रति जागरूक करना और सड़क सुरक्षा के प्रति उनकी संवेदनशीलता को बढ़ाना था।
”निरंतर संवाद और सम्मान जरूरी”
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री राजीव मेहरा ने अपने संबोधन में परिवहन जगत में ड्राइवरों और कंडक्टरों की भूमिका को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा, “वाहन चालक एवं परिचालक परिवहन विभाग की रीढ़ हैं। उनका सम्मान करना और उनके साथ निरंतर संवाद बनाए रखना विभाग और वाहन स्वामियों की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
श्री मेहरा ने देहरादून में परिवहन व्यवसायियों द्वारा विभिन्न समस्याओं के समाधान में दिए गए योगदान की सराहना की और उन्हें सम्मानित भी किया।
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. अनीता चमोला ने मंच से एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि भविष्य में चालक बंधुओं (Drivers) के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें विभिन्न माध्यमों से प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर बेहतरीन ड्राइवरों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री पंकज श्रीवास्तव, परिवहन कर अधिकारी सुश्री अनुराधा पंत, सुश्री प्रज्ञा पंत, श्री महिपाल दत्त पपनै सहित परिवहन उप निरीक्षक और देहरादून प्रवर्तन टीम के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समापन पर परिवहन व्यवसायियों का उत्साहवर्धन करने के लिए उन्हें सड़क सुरक्षा कैलेंडर, ग्रूमिंग किट, पानी की बोतलें और सड़क सुरक्षा स्लोगन युक्त प्रचार सामग्री वितरित की गई।