Dehradun: शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया वर्चुअल स्टूडियो का निरीक्षण, नई पहल की घोषणा

देहरादून: उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून स्थित वर्चुअल स्टूडियो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राज्य में तकनीकी शिक्षा के विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
वर्तमान में प्रदेश में 1340 वर्चुअल स्टूडियो हाईब्रिड मोड में संचालित हो रहे हैं, जो विद्यालयों को तकनीकी के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। मंत्री जी ने निर्देश दिए कि स्टूडियो में शिक्षकों द्वारा भी शिक्षण सामग्री तैयार की जाए और शिक्षकों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाया जाए। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से दक्ष अध्यापकों को स्टूडियो के माध्यम से शिक्षण संबंधी कार्य करने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए।
मंत्री जी ने एक नई पहल की घोषणा करते हुए बताया कि आगामी माह से प्रति माह दो दिन सोमवार को “शिक्षा की बात” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शिक्षा, पर्यावरण, नागरिक सेवा, साहित्य एवं लोक संस्कृति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को आमंत्रित किया जाएगा। समग्र शिक्षा के द्वारा वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से संचालित इस कार्यक्रम का शुभारंभ अगस्त 2025 में किया जाएगा, जिसके प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल को आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को नैतिक, सामाजिक एवं जिम्मेदार नागरिक बनने में सहायता मिलेगी। मंत्री जी ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत पुस्तकालय अनुदान निधि के तहत पुस्तकों के चयन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं लाभप्रद बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय प्रकाशकों की पुस्तकों पर उचित छूट प्राप्त कर विद्यालयों को अधिक से अधिक पुस्तकें प्रदान करने पर जोर दिया।
इसके अतिरिक्त मंत्री जी ने एससीईआरटी परिसर में निर्माणाधीन आवासीय परिसरों के भूमि पूजन कार्यक्रम को 07 जुलाई 2025 को आयोजित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।