Dehradun Jhanda Mela: दरबार साहिब से नगर परिक्रमा शुरू, भक्ति में झूमी संगत

देहरादून: राजधानी देहरादून में आज श्री झंडे जी आरोहण के तीसरे दिन भव्य नगर परिक्रमा निकाली गई। दरबार साहिब से शुरू हुई इस परिक्रमा में श्रद्धालुओं का विशाल हुजूम उमड़ा। सड़कों पर आस्था का सैलाब देखने को मिला, जहां श्रद्धालु भजन-कीर्तन में लीन नजर आए।
नगर परिक्रमा के दौरान संगत ने एसजीआरआर बिंदाल में विश्राम किया, जहां भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। श्रद्धालु भजनों पर झूमते और भक्ति में लीन नजर आए। परिक्रमा के दौरान शहरभर में श्रद्धालुओं की आवाजाही देखते ही बन रही थी।
Dehradun Jhanda Mela: राजधानी देहरादून में आज श्री झंडे जी आरोहण के तीसरे दिन भव्य नगर परिक्रमा निकाली गई। दरबार साहिब से शुरू हुई इस परिक्रमा में श्रद्धालुओं का विशाल हुजूम उमड़ा। सड़कों पर आस्था का सैलाब देखने को मिला, जहां श्रद्धालु भजन-कीर्तन में लीन नजर आए। pic.twitter.com/caRj407pCK
— Shubham Singh Yadav (@ShubhamYadav645) March 21, 2025
श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में यह नगर परिक्रमा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
बीते बुधवार को दून में भक्ति, उल्लास और उमंग के साथ श्री झंडे जी का आरोहण संपन्न हुआ था। जैसे ही श्री झंडे जी का आरोहण हुआ, पूरा शहर “गुरु महाराज की जय” के जयकारों से गूंज उठा। आरोहण के साथ ही छह अप्रैल तक चलने वाला ऐतिहासिक झंडा मेला भी शुरू हो गया।
इस आयोजन में देशभर से श्रद्धालु पहुंचे और श्री झंडे जी आरोहण के साक्षी बने। शहर की सड़कों पर दिनभर संगत का उत्साह देखने को मिला। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर लंगर लगाए गए, जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
हर साल की तरह इस बार भी आरोहण होते ही बाज ने श्री झंडे जी की परिक्रमा की, जिसे श्रद्धालुओं ने शुभ संकेत माना। वहीं, श्री दरबार साहिब में एलईडी स्क्रीन लगाकर सजीव प्रसारण किया गया, जिससे दूर-दराज से आए श्रद्धालु भी दर्शन कर सके।
यातायात के लिए जारी हुआ डायवर्जन प्लान
नगर परिक्रमा को देखते हुए प्रशासन ने शहर में यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया है। पटेलनगर मंडी, बल्लीवाला और अन्य क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को सहारनपुर चौक की ओर भेजने पर रोक लगाई गई है।
- सहारनपुर चौक पहुंचने पर कांवली रोड से कोई भी यातायात नहीं जाएगा।
- पटेलनगर मंडी से आने वाले ट्रैफिक को कमला पैलेस की ओर मोड़ा जा रहा है।
- बल्लीवाला से आने वाले वाहनों को जीएमएस रोड और लक्ष्मण चौक से पार्क रोड की ओर भेजा जा रहा है।