देहरादून को मिली 4 नई सौगातें, घंटाघर का भव्य रूपांतरण लोकार्पित

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जिला प्रशासन की ओर से तैयार किए गए चार अहम प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया। इनमें आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर, हिलासं आउटलेट, लॉन्ग रेंज सायरन सिस्टम और ऐतिहासिक घंटाघर का भव्य रूपांतरण शामिल है।
मुख्यमंत्री ने देहरादून के ऐतिहासिक घंटाघर के सौंदर्यीकरण, नवीनीकरण और स्वचालित प्रकाश व्यवस्था का उद्घाटन करते हुए कहा कि घंटाघर देहरादून की पहचान है। इसका नवीन और आकर्षक स्वरूप न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेगा बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी गर्व की अनुभूति कराएगा। स्वचालित प्रकाश व्यवस्था से यह स्थल रात्रि में भी जीवंत रहेगा और शहर की नाइटलाइफ को नया आयाम देगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहलें शहर की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही नागरिकों में स्वच्छता, संरक्षण और जिम्मेदारी की भावना भी पैदा करती हैं। लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से किए गए इस पुनर्निर्माण ने ऐतिहासिक धरोहर को नया, भव्य और आधुनिक स्वरूप प्रदान किया है।
नया रूपांतरण न केवल देहरादून की शोभा को बढ़ाएगा बल्कि शीतकालीन राजधानी में आने वाले पर्यटकों के लिए भी यह एक बड़ा आकर्षण केंद्र बनेगा।