
देहरादून। लगातार खराब मौसम और भारी बारिश व ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। जनपद देहरादून में कल सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय छात्रों और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन और संबंधित विभागों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। अभिभावकों से भी अपील की गई है कि बच्चों को घर पर ही सुरक्षित रखें और मौसम सामान्य होने तक सावधानी बरतें।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मौसम की स्थिति की समीक्षा के बाद आगे के निर्देश जारी किए जाएंगे।